General-Rules

छात्र छात्राओं हेतु आवश्यक निर्देश

1. सभी विद्यार्थी प्रतिदिन निर्धारित वेशभूषा में ही समय से विद्यालय आएंगे।

2. सभी विद्यार्थी विद्यालय में अनुशासन संबंधी सभी नियमों का पालन करेंगे।

3. प्रधानाचार्य/कक्षाध्यापक की अनुमति के बिना कोई भी विद्यार्थी विद्यालय नहीं छोड़ेगा।

4. कोई भी विद्यार्थी बिना टोकन के अनावश्यक रूप से विद्यालय में नहीं घूमेगा।

5. साइकिल केवल साइकिल स्टैंड में ही खड़ी की जायेंगी।

6. सभी विद्यार्थी विद्यालय में अपना परिचय-पत्र अपने साथ अवश्य रखेंगे।

7. विद्यार्थी विद्यालय में मोबाइल नहीं लाएंगे।

8. विद्यालय संपत्ति को किसी भी प्रकार से हानि नहीं पहुँचायेंगे।

9. विद्यार्थी विद्यालय में सदभावना बनाए रखें।

10. सभी विद्यार्थी स्वच्छता संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए सभी को स्वच्छता हेतु जागरूक भी करेंगे।

11. विद्यालय कैंटीन का उपयोग केवल मध्याह्न में अथवा सांतवे घंटे के उपरांत ही कर सकेंगे।

कॉलेज अनुशासन संबंधी नियम

1. सभी विद्यार्थी रोजाना विद्यालय पोशाक में ही समय से विद्यालय आयें।

2. कोई भी विद्यार्थी विद्यालय परिसर में बिना किसी कार्य के इधर-उधर नहीं घूमेगा।

3. साइकिल विद्यालय के साइकिल स्टैंड में ही रखें तथा विद्यालय गेट पर ही साइकिल से उतर जायें।

4. बिना अध्यापक की अनुमति के कोई भी विद्यालय नहीं छोड़ेगा।

5. साइकिल या वाहन पर चढ़कर कोई भी छात्र विद्यालय में नहीं घूमेगा।

6. विद्यालय की छुट्टी के समय सभी विद्यार्थी बिना किसी भी प्रकार के शोर-गुल के विद्यालय से बाहर जायेंगे।

7. विद्यालय कैंटीन में विद्यार्थी केवल मध्याह्न में अथवा छटवें घंटे के बाद ही नाश्ता हेतु जायेंगे। उपरोक्त सभी नियमों के अतिरिक्त अन्य अनुशासन संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों को दंडित किया जाएगा।

अनुशासन प्रभारी

के.एल. जैन इंटर कॉलेज सासनी हाथरस